पीएम किसान सम्मान निधि मैं ई केवाईसी करने में लोगों को हो रही है दिक्कत आखिर क्यों लोगों को ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

  1.  
    पीएम किसान सम्मान निधि योजना में दसवीं किस्त के लिए लोगों को ई केवाईसी करने में हो रही है दिक्कत क्योंकि यह अभी हाल में ही सरकार ने दशमी किस्त के लिए ईकेवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है तो कुछ लोगों को यह बायसी करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उसका रीजन यह है कि जब आप ईकेवाईसी ऑप्शन पर पीएम किसान डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर जाकर क्लिक करते हैं तो वहां पर अपना आधार कार्ड सम्मिट करके क्लिक करते हैं तब उसके बाद आप अपना आधार कार्ड में जो लिंक मोबाइल नंबर है उसको एंटर करते हैं
    तब अपना मोबाइल नंबर सम्मिट करके करते हैं तो उस आधार नंबर में ऐड नंबर पर ओटीपी आता है जिसके बाद हम उस ओटीपी को भरकर सबमिट करते हैं तो इनवैलिड ओटीपी आता है तो इनवैलिड ओटीपी आता है ऐसा इसलिए हो रहा है कि आपके आधार मैं रजिस्टर कोई अलग नम्बर हे और pm kishan samman निधि Yojna registation मै कोई और नम्बर है
  2. इसके लिए आपको या तो अपने पीएम किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन में वही नंबर अपडेट करना होगा या फिर किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर फिंगरप्रिंट ई केवाईसी के जरिए आप पीएम सम्मान निधि ईकेवाईसी कर सकते हैं
  3. # पीएम सम्मान निधि
  4. #pmkishansammannidhiekyc
  5. # पीएम किसान सम्मान निधि ईकेवाईसी sarkari yojnaayen

4 टिप्‍पणियां:

योगी आदित्यनाथ ने किया उत्तर प्रदेश में किसान के नलकूप के बिल की के बिल की हंड्रेड परसेंट माफी की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो चुनाव में वादा किया था कि हम किसानों की नलकूप की बिजली को हंड्रेड परसेंट माफ कर देंगे तो उस...